सतना 7 अक्टूबर। जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के महुरछ कदैला गांव के निवासी अन्नू द्विवेदी घर के में खुदाई के दौरान शुक्रवार को एक दुर्लभ जीव पेंगोलिन मिला। सूचना मिलने पर मुकुंदपुर रेंज की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्लभ जीव पेंगोलिन वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत आता है। इसकी सुरक्षा की व्यवस्था दी गई है।