यूपी के इटावा जिले के चौबिया इलाके के गंगापुर चौराहे पर Ambulance और Tempo आपस में भिड़ गए... टक्कर में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये... टक्कर के बाद डर कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया... घटना की जानकारी मिलने पर SHO Jaiprakash मौके पर पहुंचे... उन्होंने घायलों को एम्बुलेंस में बिठाया और खुद ड्राइव करके अस्पताल पहुंचाया... SHO के इस काम की शहर भर में चर्चा हो रही है..