Salman Khan on 'Godfather': चिरंजीवी (Chiranjeevi) और सलमान खान (Salman Khan) पहली बार फिल्म 'गॉडफादर' (Godfather) में साथ नजर आए हैं। दशहरा (Dussehra) पर फिल्म (Film) को रिलीज (Release) किया गया। पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Function) भले ही अच्छा नहीं बताया जा रहा हो लेकिन सलमान ने फिल्म को हिट करार दिया है। सलमान ने इस मौके पर चिरंजीवी के लिए खास संदेश भी शेयर किया।