महाराष्ट्र की सियासत में दाखिल होंगे एक और ठाकरे? रैलियों में एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर दी

2022-10-06 5,979

मुंबई में बुधवार को उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की ओर से अलग-अलग आयोजित की गयी दशहरा रैलियों में एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर दी. दशहरा के दिन शिवसेना की 2 रैली थी. एक तरफ उद्धव और दूसरी तरफ एकनाथ गरज रहे थे.