Gujarat Election Opinion Poll 2022: गुजरात में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. गुजरात इस वक्त पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगे नजर आ रहा है. राज्य में लगातार राजनैतिक दलों की रैलियां, सभाएं हो रही हैं. गुजरात प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का गृहराज्य भी है जिस वजहा से ये चुनाव सीधे पीएम मोदी की साख से जुड़ा बताया जा रहा है. इस बीच देश का मूड जानने के लिए सी-वोटर ने ABP न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल किया है.
#GujaratElections2022 #ABPNewsGujarat #ABPNews #CVoters #Gujarat #OpinionPoll #HWNews