अलसुबह निकला मासूम का शव
इकलौता था बेटा
टोंक. पुरानी टोंक थाना क्षेत्र स्थित दरियाशाह की बावड़ी में डूबने से 12 साल की एक मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक खिड़की दरवाजा निवासी खुशनसीब (12) पुत्र अखलाख है। वह बुधवार शाम नहाने की कहकर घर से निकला था।