सुष्मिता सेन ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन ने अपकमिंग वेब सीरीज ताली का पोस्टर शेयर किया है. सुष्मिता पहली बार ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगी. वे सीरीज में श्री गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं. जो कि सोशल एक्टिविस्ट हैं और सेक्स वर्करों के लिए काम करती हैं।
#sushmitasen #tali #transgender #newseries #amarujala