Bigg Boss 16 में साजिद खान का समर्थन करने वाली शहनाज और कश्मीरा पर क्यों भड़क उठीं उर्फी जावेद?

2022-10-06 93

#BiggBoss16 #SajidKhan #ShehnazGill #KashmiraShah
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में फिल्म निर्माता साजिद खान (Sajid Khan) का आना नेटिज़न्स और इंडस्ट्री की कुछ मॉडल्स को पसंद नहीं आ रहा है। उर्फी जावेद (Urji Javed) ने भी बिग बॉस में साजिद का समर्थन करने के लिए शहनाज़ गिल (Shehnaz Gill) और कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) का विरोध किया है। अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास (Satyandar Das) ने कथित तौर पर मांग करी है कि 'आदिपुरुष' (Adipurush) पर तुरंत प्रतिबंध लगा दिया जाए क्योंकि इसमें कथित तौर पर भगवान श्री राम, हनुमान और रावण को गलत तरीके से पेश किया गया था।