#uddhavthackeray #dussehrarally #eknathshinde
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार को दशहरा रैली के बहाने शिवसेना के दोनों गुटों सीएम एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दशहरा रैली में दोनों गुटों की ओर से एक- दूसरे पर जमकर आरोप- प्रत्यारोप लगाए गए लेकिन दोनों के मंच पर एक बड़ा अंतर देखने को मिला और ये अंतर काफी कुछ संकेत भी दे रहा है। दोनों की रैली में मंच पर लगे डायस में पार्टी के निशान को लेकर के बदलाव देखने को मिला। उद्ध ठाकरे के मंच पर लगे डायस पर पार्टी का निशान और नाम दोनो देखने को मिले, वहीं दूसरी ओर सीएम एकनाथ शिंदे के मंच पर लगे डायस में सिर्फ पार्टी का नाम ही देखने को मिला है।