Varanasi Durga Pooja : हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दुर्गा पूजा, दुर्गा पंडालों में दिखी भारी भीड़

2022-10-06 8,580

दुर्गा पूजनोत्सव के आखिरी दिन मंगलवार को महानवमी पर दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शन पूजन के लिए जनसैलाब उमड़ा। दोपहर बाद से ही पूजा पंडालों में भीड़ होने लगी। शाम को भीड़ इतनी हो गई कि नियंत्रित करने के लिए पुलिस और पूजा समितियों के सदस्यों को मशक्कत करनी पड़ी...

#durgapandal2022 #dussehra2022 #varanasinews