सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमले किए ‘हमने गद्दारी नहीं की, गदर किया, गद्दारी आपने की’

2022-10-05 1

सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे पर खूब गरजे. उन्होंने कहा कि वे बालासाहेब के विचारों को मानने वाली शिवसैनिक हैं लेकिन उन्हें दो ही शब्दों से नवाजा गया. एक ‘गद्दार’ और दूसरा ‘खोखे’.