राजसमंद में ढोल-ताशों की धुन पर निकला पथ संचलन

2022-10-05 2

राजसमंद. शहर में विजयादशमी के मौके पर बुधवार को धूमधाम से पथ संचलन निकला। स्वयंसेवक संघ की ओर से सुबह राजनगर से रवाना पथ संचलन में स्वयंसेवक गणवेश में सज-धजकर निकले। ढोल-ताशों की धुन पर कदमताल करते हुए वे कांकरोली-राजनगर मुख्यमार्ग होते हुए जलचक्की, पुराना बस स्टैण्ड,