प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे के दौरान बिलासपुर के कोठीपुरा में नवनिर्मित एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया। इस एम्स की अधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी। इस के निर्माण में 1470 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इसमें 18 स्पेशियलिटी और 17 सुपर स्पेशलिटी विभाग होंगे. साथ ही 18 अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा कक्ष, 750 बिस्तर, जिनमें 64 आईसीयू वाले बिस्तर होंगे. यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है और इसमें चौबिसों घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।