जबलपुर, 04 अक्टूबर: (Dussehra 2022) असत्य पर सत्य की जीत के महापर्व दशहरा की पूरे देश में धूम हैं। मध्यप्रदेश के जबलपुर में विजयदशमी की अनूठी छटा देखने को मिलती है। एक दिन पहले यहां ऐतिहासिक पंजाबी दशहरा मनाने की 70 सालों से परंपरा निभाई जा रही है। इस बार 61 फीट ऊंचे अहंकार के विशालकाय रावण का दहन हुआ, तो आसमान आतिशबाजी से रंगीन हो गया। पंजाबी वेशभूषा में आकर्षक नृत्य और इंटरनेशनल श्याम बैंड के 200 कलाकारों की प्रस्तुतियों ने लोगों का खूब मन मोहा।