मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पांच अक्टूबर का दिन हम सब हिमाचलियों के लिए बहुत ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विजयदशमी पर हिमाचल पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री जी एम्स सहित विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे। लगभग 247 एकड़ क्षेत्र में फैले 750 बिस्तरों वाले इस चिकित्सा संस्थान में प्रदेशवासियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इसी मौके पर प्रधानमंत्री बिलासपुर में विशाल रैली को संबोधित करेंगे और कुल्लू दशहरा में भी भाग लेंगे। आप सभी बिलासपुर रैली और कुल्लू दशहरा में सादर आमंत्रित है।