Congress Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में टी-शर्ट के बाद अब Rahul का समोसा

2022-10-04 1

#bharatjodoyatra #rahulgandhi #samosa #viralvideo
राहुल गांधी इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले हुए हैं। 150 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के तहत राहुल गांधी 19 दिन तक केरल के हर कोने में गए। फिलहाल राहुल कर्नाटक पहुंच गए हैं, इसी कड़ी में पार्टी नेताओं से उनकी ‘समोसे वाली गप-शप’ का वीडियो वायरल है। इस वीडियो में राहुल गांधी ‘हाफ वेज और हाफ नॉनवेज समोसे’ के बारे में एक कहानी सुना रहे हैं