नवरात्र 2022: मां दुर्गा के सामने नाचते हैं दर्जनों ‘शेर', मनौती पूरी करने करते हैं नृत्य

2022-10-04 15

सागर, 4 अक्टूबर। नवरात्र को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में पूजा, पाठ, माता की आराधना व मातारानी को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग विधि-विधान व परंपराए हैं। मप्र, छत्तसीगढ से लेकर महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में आज भीं शेर नृत्य की सदियों पुरानी परंपरा चली आ रही है। इसमें दुर्गा पंडालों में माता के सामने बच्चे और युवा शेर बनकर नृत्य करके मातारानी को प्रसन्न करने के जतन करते नजर आते है। माना जाता है मातारानी शेर की सवारी करती हैं, इसलिए शेर नृत्य से माता को जल्दी प्रसन्न किया जा सकता हैं। बुंदेलखंड के लगभग सभी जिलों में शारदीय नवरात्र की अष्टमी व नवमी को शेर नृत्य किया जाता है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires