प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश की जनता को 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे

2022-10-04 67

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे को लेकर कवरेज के लिये आने वाले पत्रकारों के लिये निर्धारित किये गये मापदंडों पर हुई फजीहत के बाद हिमाचल पुलिस को अपना निर्णय बदलना पडा है। और प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने बाकायदा स्पष्टीकरण देते हुये कहा है कि रैली में आने वाले पत्रकारों का स्वागत है। हालांकि इससे पहले उस समय विवाद खड़ा हो गया जब बिलासपुर जिला प्रशासन ने पत्रकारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा कवर करने के लिए अपना चरित्र प्रमाण पत्र पेश करने की हिदायत दी थी। उसी के बाद ही अनुमति देने की बात कही थी। इस संबंध में बाकायदा जिला पुलिस प्रशासन ने 29 सितंबर 2022 को अधिसूचना जारी की थी। बिलासपुर के डीपीआरओ ने अधिसूचना जारी कर सभी प्रेस संवाददाताओं, फोटोग्राफर्स, वीडियोग्राफर, दूरदर्शन केंद्र और एआईआर की टीम की सूची उनके चरित्र प्रमाणपत्र के साथ भेजने को कहा था। लेकिन आज जब इस मामले पर विवाद ने तूल पकडा तो आदेशों को वापिस लेना पडा। अब प्रशासन की ओर से ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगेगी। और पत्रकारों को आसानी से अनुमति मिलेगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires