भदोही की घटना के कुछ घंटे बाद ही कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की रात नगर पंचायत के केवटान वार्ड में बने पूजा पंडाल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि किसी अवांछनीय तत्व ने जलती सिगरेट फेंकी दी थी। जिससे आग लग गई। देखते ही देखते पंडाल का एक हिस्सा धूं-धूं कर जलने लगा...
#mirzapurdurgapandal #bhadohiagnikand #durgapandalburn