स्मार्ट सिटी ग्वालियर की सड़कों पर गढ्ढे ही गढ्ढे, अफसरों पर भड़के ऊर्जा मंत्री तोमर; पूछा-मेरी क्या गलती ?
2022-10-04 26
अफसरों पर बरसे ऊर्जा मंत्री प्रदुयुम्न सिंह तोमर ग्वालियर की सड़कों के गढ्ढे देख भड़के मंत्री तोमर मंत्री ने अफसर को हाथ पकड़ कर कीचड़ में चलाया खुले पड़े चेंबर पर दिए कार्रवाई के आदेश कई सालों से खुदी पड़ी है इस इलाके की सड़क