मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा ऐतिहासिक होगा। लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी पांच अक्तूबर को अपने हिमाचल दौरे के दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के साथ-साथ बिलासपुर के बंदला में स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का भी उद्घाटन करेंगे और नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क तथा पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग की आधारशिला रखेंगे। और कुल्लू में दश्हरा उत्सव में भी शामिल होंगे। दशहरे का दिन वो दिव्य होगा
जब कुल्लू में देवताओं का मिलन होगा , यह पल और भी भव्य बन जाएगा जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भगवान श्री रघुनाथ जी से आशीर्वाद लेने आएँगे। इतिहास में पहली बार विश्व प्रसिद्ध कुल्लू दशहरे के अलौकिक और अद्वितीय उत्सव में शामिल होंगे देश के प्रधानमंत्री।