Badminton खेलते-खेलते भारत के पहले 360 डिग्री बल्लेबाज कैसे बन गए Surya Kumar Yadav?

2022-10-03 1,320

भारत ने दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa) के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल (T20 International Game) में जैसा खेल दिखाया उसे देखकर दुनिया के एक्सपर्ट हैरान हैं. सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने तूफानी अंदाज में 61 रनों की पारी खेली, इस मैच में सूर्य ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हमारी रिपोर्ट में देखिए सूर्या बैडमिंटन खेलते-खेलते भारत के पहले 360 डिग्री बल्लेबाज कैसे बन गए ?