ट्रेलर की टक्कर से गैस से भरे टैंकर में आग लगने के बाद हुआ रिसाव, पचास हजार आबादी की थमी रही सांसें

2022-10-03 95

भांकरोटा थाना इलाके में अठारह हजार किलो एलपीजी गैस भरकर गुजरात से काशीपुर यूपी जा रहा गैस टैंकर को ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे गैस का लीकेज हो गया। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। अचानक हुए लीकेज से पचास हजार से ज्यादा आबादी की टेंशन बढ़ गई।

Videos similaires