राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान लगातार जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार सचिन पायलट पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नए सीएम के नाम पर 102 विधायक इस कदर भड़क गए कि उन्होंने किसी की नहीं मानी।
#Ashokgehlot #sachinpilot #rajasthanpoliticalcrisis #amarujalanews