#Gangster #DeepakTinu #LawrenceBishnoi
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू ने 11 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इन सालों में वह हरियाणा में खौफ का पर्याय बन चुका था। भिवानी में तेजीवाड़ा स्थित आवास पर एनआईए ने भी छापा मारा था। टीम ने टीनू हरियाणा के परिजनों से कई घंटे तक बातचीत की थी और टीम टीनू के घर से जरूरी कागजात भी अपने साथ लेकर गई थी।