Kanpur में साढ़-भीतरगांव मार्ग पर शनिवार रात एक ऐसा भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसके दर्द को अब लंबे समय तक भुला पाना मुश्किल होगा। मुंडन कराकर लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी भरी खंती में जा गिरी। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद खंती से सभी को बाहर निकाला गया। हादसा इतना विभत्स था कि जिसने भी देखा उनके रोंगटे खड़े हो गए...
#ghatampuraccident #kanpuraccident #roadaccident