जंगल वॉरफेयर कॉलेज में भालुओं से परेशान गुरिल्ला कमांडो

2022-10-02 5

गढ़ के कांकेर जिले में भालूओं का आतंक बढ़ता जा रहा है । भालू अब चारमा वन परिक्षेत्र के गांवो की गलियों में घुस रहें हैं। वहीं चारामा के जंगल में बने जंगल वॉरफेयर कॉलेज के कैम्पस में घुसकर जवानो को दौड़ा रहे हैं।कैम्पस के आसपास तेंदुआ, लकड़बग्घा जैसे कई जंगली जानवर भी जवानों को परेशान कर हैं। इस बीच जवानों द्वारा बनाए एक वीडियो में मादा भालू अपने बच्चों को पेड़ पर चढ़ने की ट्रेनिंग देती नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं जवान उन्हें भगाने की कोशिश कर रहें हैं।
#chhattisgarh , #kanker, #chhattisgarhForest, #Kanker Bear, #Durgapuja #chhattisgarhbear

Videos similaires