महात्मा गांधी और चंद्रशेखर से लेकर राहुल गांधी तक की यात्रा जानें, देश में कब-कब हुई सियासी यात्राएं

2022-10-01 16,298

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर भारत के दो छोर, इसके बीच में पड़ने वाले 12 राज्य, 5 महीने का वक्त और 3570 किलामीटर की लंबी यात्रा. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का यह रूट है. जिसकी अगुवाई राहुल गांधी कर रहे हैं.