तबादला सूची में गलती से लिखा जाति का नाम, बवाल मचा तो संशोधित जारी की
2022-10-01 105
एसपी ने किए थे 8 कांस्टेबल के तबादले टोंक. पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के आदेश पर 8 कांस्टेबलों की जारी तबादला सूची में नाम के आगे जाति शब्द लिखने देने पर शनिवार को मामला गरमा गया। इसके बाद एसपी ने संशोधित आदेश जारी कर अपनी गलती स्वीकार की।