मोस्ट अवेटेड 5G नेटवर्क सर्विस का शनिवार को ऐलान हो गया है। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडियन मोबाइल कांग्रेस (Indian Mobile Congress 2022) में 5जी की लॉन्चिंग की गई है। प्रगति मैदान में बैठे-बैठे पीएम मोदी ने 5जी टेक्नोलोजी की मदद से यूरोप में कार चला ली और टेलीकॉम कंपनियां भी 5G सेवाओं की क्रांति को तैयार है.
#India5g #Delhi5g #PMModi