5G Services Updates : आत्मनिर्भर पहचान, आज से 5G हिंदुस्तान

2022-10-01 18

प्रधानमंत्री मोदी  ने 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है. इस पल के साथ ही भारत ने टेक्नोलॉजी  के एक नए युग में प्रवेश कर लिया है. 5G सर्विस देश को तेज रफ्तार के साथ नई पहचान देने में मदद दिलाएगी। 5G नेटवर्क पर आपको बेहतर वॉइस क्वालिटी और कनेक्टिविटी के साथ तेज स्पीड इंटरनेट मिलेगा. 4G के मुकाबले इस पर 10 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी.
#5glaunch #5gservice #PMModi