Swachh Bharat Mission: Swachh Survekshan-2022 में Madhya Pradesh इस बार पिछले साल की तुलना में और बेहतर प्रदर्शन करने जा रहा है। 30 सितंबर को होने वाले पुरस्कार वितरण में Indore और Bhopal सहित Madhya Pradesh के 11 शहरों को नेशनल अवाॅर्ड मिला...Indore एक बार फिर टॉप पर है। यह लगातार छठा वर्ष है जब इंदौर को स्वच्छता में पहला स्थान मिलेगा। पिछले साल प्रदेश के 6 शहरों को नेशनल अवाॅर्ड मिला था।
#swachhbharatmission #swachhsurvekshan2022 #madhyapradesh #indore #Bhopal