कल यानि 1 अक्टूबर को पीएम मोदी देश को 5G मोबाइल सेवाओं की सौगात देने जा रहे हैं...देश के भीतर संचार क्रांति की दिशा में ये एक बड़ा कदम होगा...अक्टूबर महीने से देश के बड़े शहरों में 5जी नेटवर्क की लॉन्चिंग होगी इसके बाद आगे छोट-बड़े शहरों में भी 5जी सेवाओं को विस्तार किया जाएगा...खास बात ये है कि 5जी सुविधाओं का फायदा 4जी के रेट पर ही मिलने की उम्मीद की जा रही है...तो कितना बड़ा कदम है 5जी सुविधाओं के भारत में विस्तार देखिए इस रिपोर्ट में......
#5G #PMModi #5GFacilities