बेकाबू बुखार : एक बेड पर दो-दो बच्चे भर्ती, अस्पताल के गलियारों में लगाने पड़े बेड

2022-09-30 2

बाड़मेर. अस्पताल में बुखार के रोगियों की भरमार के चलते व्यवस्थाएं बेपटरी हो रही है। मरीजों को भर्ती करने के लिए लगाए गए अतिरिक्त पलंग कम पडऩे लगे है। वहीं बच्चों के अस्पताल में एक-एक बेड पर दो-दो बीमारों को भर्ती किया जा रहा है। अधिकांश बच्चे बुखार से पीडि़त है।

Videos similaires