IND vs SA 2nd T20: South Africa के खिलाफ पिछली 7 पारियों में नहीं चला Captain Rohit Sharma का बल्ला

2022-09-30 307

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिछली 7 टी-20 पारियों में रोहित के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं. इन 7 पारियों में रोहित ने करीब 10 की औसत से 75 रन बनाए हैं. इन पारियों में रोहित 2 बार बिना खाता खोले आउट भी हुए हैं. टी-20 विश्व कप 2022 में भी भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार, 30 अक्टूबर को मैच खेलना है. भारतीय फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि टी-20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले ही रोहित फॉर्म में आ जाए तो भारतीय टीम को फायदा हो सकता है.
#IndvsSA #INDvsSALive #IndiavsSouthafrica #t20series #rohitsharma #rohitsharmabatting #rohitagainstsouthafrica #nnsports #cricketnews #latestcricketnews #latestsportsnews