Shrikant Tyagi Row : ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पहुंचा बुलडोजर, गेट पर धरने पर बैठे लोग

2022-09-30 11

Shrikant Tyagi Row: ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए.. उनका कहना है कि प्राधिकरण बिना बताए कार्यवाही करने जा रही है... जो शेड लगाया गया है, उसका परमिशन भी है... बिल्डर की तरफ से दी गई अनुमति से शेड लगाया गया है, यह अवैध कैसे हो सकता है? निवासियों का कहना है कि बुल्डोजर पहले हमारे ऊपर से गुजरेगा...

#shrikanttyagi #GrandOmaxeSociety #NoidaAuthority #bulldozer