कौन है IAS Harjot Kaur जिसने सैनिटरी पैड पर मचाया हंगामा, क्यों बोला निरोध भी फ्री देना पड़ेगा

2022-09-30 21

बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी हरजोत कौर (IAS Harjot Kaur) चर्चा में हैं... इसकी वजह है सेनेटरी पैड (sanitary pad) को लेकर एक छात्रा के सवाल का उनके द्वारा दिया गया जवाब... आईएएस के जवाब का वीडियो वायरल होते ही वह लोगों के निशाने पर आ गईं... IAS Officer Harjot Kaur के बारे में बताने से पहले एक नजर डाल लेते हैं उनके उस बयान पर जो कि सुर्खियों में है...