जब भी आप ऑनलाइन खरीददारी करते हैं और पेमेंट डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो आपको अपने कार्ड की डीटेल्स शेयर करनी पड़ती है. ऐसे में विक्रेता, पेमेंट एग्रीगेटर्स और पेमेंट गेटवे आपके कार्ड की जानकारी खुद के पास स्टोर कर लेते हैं. ताकि जब भी आप उसी प्लेटफॉर्म पर दुबारा आएं तो आसानी से आपकी जानकारी एक्सेस हो जाए. लेकिन इस तरह ग्राहक यानि आप की वित्तीय जानकारी आसानी से लीक हो सकती है. आरबीआई ने डेबिट- क्रेडिट कार्ड यूजर्स की सुरक्षा के लिए नया नियम पेश किया है.
#CardTokenization #NewCardTokenizationRule2022 #DebitCreditCardRule #OnlineShoppingRule