Navratri Day 5 : नवरात्रि के पांचवे दिन करें स्कंदमाता की पूजा
#navratri2022 #durgamaa #skandmata #shardiyanavratri #voiceofbharat
शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाती है। माना जाता है कि स्कंदमाता की विधिवत पूजा करने से और व्रत रखने से सुख-समृद्धि के साथ-साथ नि:संतान को माता का आर्शीवाद जरूर मिलता है और संतान प्राप्ति भी होती है।ऐसा भी माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति पर माता अपनी कृपा को बरसाती हैं उस व्यक्ति के मन में ज्ञान का सागर और बुद्धि बढ़ती है। आपको बता दें कि नवरात्र के पांचवें दिन कैसे करें स्कंदमाता की पूजा और साथ ही जानिए शुभ मुहूर्त, भोग और मंत्र।