आम लोगों की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस खुद खतरे में दिखाई दे रही है...पहले जबलपुर फिर मुरैना और अब सिंगरौली से आई तस्वीर यहीं बयां कर रही है...कहीं पर ट्रक ड्रायवर कहीं पर बदमाश तो कहीं पर आम लोग ही पुलिस को पीट रहे हैं...ऐसे में अब मध्यप्रदेश पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि...जब वो खुद ही सुरक्षित नहीं है तो...राज्य की सुरक्षा क्या करेगी...