देश की सबसे लंबी नदी क्रूज सेवा उत्तर प्रदेश के वाराणसी और असम के बोगिबील के बीच अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी...यह जानकारी पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल दी....यह क्रूज सेवा 4,000 किलोमीटर से भी लंबा सफर तय करेगी....तो चलिए जानते हैं भारत की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा के बारे में सब-कुछ....