PFI Ban: केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) ने इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front Of India) यानि पीएफआई (PFI) पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। गृह मंत्रालय ने बुधवार 28 सितंबर की सुबह नोटिफिकेशन निकाल कर बैन (PFI Bna) का ऐलान किया। पीएफआई से जुड़े 8 सहयोगी संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। टेरर फंडिंग (Terror Funding) मामले में पिछले दिनों एनआईए (NIA) और ईडी (ED) ने देशभर में पीएफआई के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की थी, जिसके बाद पीएफआई से जुड़े लोगों की बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां भी हुईं थीं।