Supreme Court Live Streaming: सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार क्या हुआ ? | वनइंडिया हिंदी *News

2022-09-27 1,351


देश के न्यायिक इतिहास (judicial history) में 27 सितंबर की तारीख दर्ज हो चुकी है, क्योंकि ये वही तारीख है जब देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में किसी केस से जुड़ी कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया (Supreme Court Live Streaming) (Supreme Court Live Proceeding)। सुप्रीम कोर्ट में इस व्यवस्था के पहले दिन तीन मामलों की सुनवाई का लाइव प्रसारण किया गया (The hearing of three cases was broadcast live on the first day of this arrangement in the Supreme Court.)। इसमें एक मामला आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय से जुड़ा था, जिसकी सुनवाई खुद चीफ जस्टिस यूयू ललित (UU Lalit) (CJI) (Chief Justice UU Lalit) कर रहे थे। इस केस में संविधान के 103वें संशोधन पर सुनवाई हुई है। दूसरा मामला जिसका लाइव प्रसारण किया गया, वो था महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) में उपजे संकट से जुड़ा मामला। जिसकी सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) सिंह की बेंच कर रही थी। इसमें महाराष्ट्र में शिवसेना के भीतर दो फाड़ को लेकर सुनवाई हुई। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की ओर से दायर याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई। जबकि तीसरा मामला ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की वैधता से जुड़ा था, जिसकी सुनवाई जस्टिस एसके कौल (Justice SK Kaul) की बैंच कर रही थी।


#SupremeCourt #SupremeCourtLiveProceeding #SupremeCourtLiveStreaming #UULalit #ShivSena

Supreme Court, Supreme Court Live, Supreme Court Live Proceeding, Supreme Court live streaming, Live Streaming, Shiv Sena Case, live proceeding of sc, supreme court live streaming link, UU Lalit, CJI, how to watch live proceeding of supreme court, Live Streaming Of Case Hearings, Supreme Court News, सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट की लाइव सुनवाई, Chief Justice of India, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires