कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की रणभेरी तो बज चुकी है, मगर उम्मीदवार कौन-कौन होंगे, इसे लेकर सस्पेंस अब भी जारी है...अशोक गहलोत और उनके विधायकों ने द्वारा रचाए गए चक्रव्यूह में राजस्थान की राजनीति बुरी तरह फस गई है ... कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से गहलोत का नाम बाहर हो गया है लेकिन यहां पर सियासी बवाल रुकने को नाम नहीं ले रहा है...कांग्रेस में अध्यक्ष और राजस्थान में मुख्यमंत्री का चयन आपस में उलझ गया है। सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाएं बनने पर गहलोत गुट आलाहाईकमान से भिड़ गया है..