जब मुंह में पर्याप्त लार यानी सलाइवा नहीं बनता, तो ड्राई माउथ की स्थिति आ जाती है। कई लोगों को रात के दौरान मुंह सूखने की समस्या होती है। अगर लंबे समय तक मुंंह सूखा रहेगा, तो आपको बेचैनी महसूस हो सकती है। वैसे मुंह सूखना कोई बीमारी नहीं है, लेकिन इसके कारण ओरल हेल्थ से जुड़ी बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है। इस लेख में हम मुंह सूखने की समस्या से बचने के लिए कुछ आसान उपाय और कारणों पर बात करेंगे।
When there is not enough saliva in the mouth, then the condition of dry mouth comes. Many people have the problem of dry mouth during the night. If your mouth remains dry for a long time, you may feel restless. Although dry mouth is not a disease, but due to this, the possibility of getting diseases related to oral health increases. In this article, we will talk about some easy remedies and reasons to avoid the problem of dry mouth.
#DryMouth #DryyMouthProblem