राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) राजनीति की पिच पर अपनी मनमानी करने के लिए जाने जाते हैं... और अपने दांव से सबको चित करने के लिए फेमस हैं...लेकिन इस बार लग रहा है जैसे उनकी दाव उन पर ही भारी पर गई है... और अध्यक्ष पद की कुर्सी के साथ-साथ... सीएम की भी कुर्सी गवांते नजर आ रहे हैं... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या अशोक गहलोत के पास और भी कोई दाव बचा है या फिर फंस चुके हैं गहलोत... इस बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट को इसका सीधा-सीधा फायदा होते दिख रहा है...