मप्र में गायों को लेकर हर बार सियासत होती है... चाहे फिर गायों के सड़कों के घूमने का मामला हो.... गौशालाओं में गायों की मौत का मसला हो या फिर... अब लंपी वायरस से गायों को सुरक्षित रखने का मुद्दा हो... जो खबर द सूत्र बताने जा रहा है उसे लेकर एकबार फिर सियासत गर्मा सकती है... क्योंकि ये मसला एशिया के पहले गौ अभ्यारण्य से जुड़ा है...