Gulam Nabi Azad ने New Party का किया ऐलान, 'Democratic Azad Party' रखा नाम Jammu Kashmir

2022-09-26 19

हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज जम्मू में अपनी नए दल के नाम की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने दल का नाम 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' घोषित किया. आजाद ने पार्टी के झंडे का अनावरण भी किया. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि, मेरी नई पार्टी के लिए लगभग 1,500 नाम हमें उर्दू, संस्कृत में भेजे गए थे. हिन्दी और उर्दू का मिश्रण 'हिन्दुस्तानी' है. हम चाहते थे कि नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र हो.

#GhulamNabiAzad #Congress #JammuKashmir #DemocraticAzadParty #Jammu #HWNews

Videos similaires