UP ATS को मिली Abbas Ansari की लोकेशन, क्या पाकिस्तान भागने की फिराक में है Mukhtar Ansari का बेटा?

2022-09-26 9

Mukhtar Ansari son Abbas Ansari: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के सख्त तेवर और यूपी पुलिस के कड़े एक्शन के बाद सूबे के बाहुबलियों में खलबली मची है। हथियार लाइसेंस के गलत इस्तेमाल के मामले में भगोड़ा घोषित बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का विधायक बेटा अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) भी इन्हीं में से एक है। पिछले कई दिनों से पुलिस से भागते फिर रहे अब्बास के बारे में खबर है कि वो पाकिस्तान भागने की फिराक में है। एटीएस (ATS) और लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) को उसकी पंजाब में आखिरी लोकेशन मिली है। वो पंजाब के रास्ते पड़ोसी मुल्क में शरण लेना चाहता है। सीएम योगी (CM Yogi) की यूपी सरकार (UP Govt) पहले की सपा विधायक अब्बास को भगोड़ा घोषित कर चुकी है।

Videos similaires