शिक्षा के मंदिर में बर्तन धोने को मजबूर हैं छोटे-छोटे बच्चे,राजगढ़ में मध्याह्न भोजन का वीडियो वायरल

2022-09-26 5

भोपाल,25 सितंबर। जब शिक्षा के मंदिर में छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा की जगह बर्तन धोने का काम करने लगे तो ऐसे में वह कैसे शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ के खिलचीपुर से सामने आया है। जहां पर स्कूल प्रबंधन द्वारा छोटे-छोटे बच्चों से मध्याह्न भोजन के बर्तन धुलवाए जा रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बच्चों को ऐसा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रहा है, लेकिन स्कूल की मजबूरी में वह बर्तन धो रहे हैं। ये हाल कोई एक दिन का नहीं है। पिछले कई महीनों से बच्चों से बर्तन धुलवाए जा रहे हैं। कई बार प्रिंसिपल को पत्रकार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं देता। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश में ऐसी व्यवस्था को देखकर दिल्ली के सरकारी स्कूलों से तुलना करना शुरू कर दिया है।

Videos similaires